हल्द्वानी में जहाँ हुआ दंगा वहीं बनी चौकी, घायल महिला पुलिसकर्मियों ने किया उद्घाटन

हल्द्वानी में जहाँ हुआ दंगा वहीं बनी चौकी, घायल महिला पुलिसकर्मियों ने किया उद्घाटन

Update: 2024-02-14 09:06 GMT

उत्तराखंड के हल्द्वानी में जहाँ दंगा हुआ वहीं अब गई बनी पुलिस चौकी यही नहीं दंगे के दौरान घायल हुई महिला पुलिसकर्मियों ने ही पुलिस चौकी का उद्घाटन भी किया जिसकी जानकारी खुद नैनीताल पुलिस ने पोस्ट करके दी जहा उन्होंने लिखा मुख्यमंत्री जी द्वारा बनभूलपुरा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नए थाना खोले जाने की घोषणा के मात्र 24 घंटे के भीतर ही अतिक्रमण स्थल पर नई पुलिस चौकी स्थापित की गई। जिसका उद्घाटन बनभूलपुरा हिंसा में घायल महिला कर्मियों द्वारा किया गया।

बता दे सीएम धामी ने घोषणा की थी की अवैध मदरसा और मस्जिद वाली खाली कराई गई जगह पर पुलिस थाना बनाया जाएगा।उन्होंने कहा था बनभूलपुरा, हल्द्वानी में जिस जगह से अवैध अतिक्रमण हटाया गया वहां पर अब पुलिस थाने का निर्माण किया जाएगा।उपद्रवियों और दंगाइयों के लिए हमारी सरकार का यह स्पष्ट संदेश है कि देवभूमि की शांति से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा, ऐसे उपद्रियों के लिए उत्तराखण्ड में कोई स्थान नहीं है।सीएम धामी के घोषणा के 24 घंटे के भीतर उत्तराखंड पुलिस ने काम कर दिखाया।


Full View


Tags:    

Similar News