भारत को मिला खजाना!अब ईवी इंडस्ट्री में आएगी बूम,जम्मू-कश्मीर के रियासी में मिला 59 लाख टन लिथियम का भंडार

भारत को मिला खजाना!अब ईवी इंडस्ट्री में आएगी बूम,जम्मू-कश्मीर के रियासी में मिला 59 लाख टन लिथियम का भंडार

Update: 2023-02-10 07:23 GMT

भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले के सलाल-हैमाना क्षेत्र में 5.9 मिलियन टन के लिथियम अनुमानित संसाधन (G3) पाए गए हैं। ईवी बैटरी के निर्माण में लिथियम प्रमुख घटक है। अभी तक, चीन के पास कुल लिथियम संसाधन 5.1 मीट्रिक टन और यूएसए के साथ 7.9 मीट्रिक टन हैं। अगर जीएसआई की गणना सही है, तो जम्मू और कश्मीर में 59 लाख टन की खोज न केवल केंद्र शासित प्रदेश के लिए बल्कि देश के लिए भी गेम चेंजर हो सकती है।मिनिस्ट्री ऑफ़ माइंस ने बताया की आज हुई 62वीं सीजीपीबी बैठक में सोना, पोटाश, मोलिब्डेनम, बेस मेटल आदि की 51 खनिज ब्लॉकों की खोज रिपोर्ट राज्य सरकारों को सौंपी गई।

जीएसआई द्वारा फील्ड सीजन 2018-19 से अब तक किए गए कार्यों के आधार पर रिपोर्ट तैयार की गई थी।बता दे लिथियम एक ऐसी 'अलौह' धातु है जो किसी भी बैटरी में एक अहम घटकों में से एक है।वर्तमान में चीन और ऑस्ट्रेलिया दुनियाभर में लिथियम के बड़े सप्लायर हैं. अपने विशाल लिथियम भंडार के चलते ये अपनी मनमानी भी करते हैं लेकिन अब भारत में भी लिथियम भंडार का पता चलने के बाद इनकी बादशाहत पर असर पड़ सकता है। 


Tags:    

Similar News