इजरायली सेना को मिली बड़ी कामयाबी, हमास की इकलौती टॉप महिला लीडर को मार गिराया

Update: 2023-10-19 11:25 GMT

हमास के खिलाफ युद्ध में इजरायली सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। इजरायली सेना ने आतंकी संगठन हमास की इकलौती टॉप महिला लीडर को मार गिराया है। जमीला अल शांति हमास के सह-संस्थापक अब्देल अजीज अल-रंतीसी की विधवा थी। हमास के राजनीतिक ब्यूरो का कामकाज संभाल रही थीं।

हमास के हमले के बाद इजरायल की सेना चुन- चुनकर हमास के आतंकियों का खात्मा कर रही है। द टाइम्स ऑफ इजरायल की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक हमास के सह संस्थापक अब्देल अजीज अल-रंतीसी की विधवा और हमास की इकलौती महिला लीडर जमीला अल शांति को इजरायली सेना ने ढेर कर दिया है। वो आतंकी ग्रुप हमास के राजनीतिक ब्यूरो का कामकाज संभाल रही थीं।

हालांकि अब तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि आखिर इजरायली सेना ने जमीला अल शांति को किस स्थान पर ढेर किया। जमीला अल शांति, पहली महिला थीं जो 2021 में राजनीतिक ब्यूरो के लिए चुनी गई थीं।

बता दें कि सात अक्टूबर से शुरू हुए इस युद्ध में अब तक कुल 4900 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हमास के हमलों में 1400 से ज्यादा इजरायली लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, गाजा पट्टी में 3478 लोग मारे जा चुके हैं।

Tags:    

Similar News