विपक्ष के तरफ से नीतीश कुमार को PM कैंडिडेट मनाने से KCR ने किया इनकार तो प्रेस वार्ता के बीच मे उठ कर जाने लगे नीतीश कुमार

विपक्ष के तरफ से नीतीश कुमार को PM कैंडिडेट मनाने से KCR ने किया इनकार तो प्रेस वार्ता के बीच मे उठ कर जाने लगे नीतीश कुमार

Update: 2022-09-01 07:20 GMT

 तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार से मिलने पटना पहुंचे जहा प्रेस वार्ता भी होनी थी इस दौरान एक पत्रकार ने KCR से यह सवाल पूछ लिया की 2024 में विपक्ष की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी के अगेंस्ट किसको खड़ा किया जाएगा इसका जवाब देते हुए KCR ने कहा की नितीश कुमार बोहोत अच्छे नेता है लेकिन अभी इस बात पर सहमति नहीं बनी है की 2024 में विपक्ष की तरफ से पीएम उम्मीदवार का चेहरा कौन होगा इसे लेकर बैठक होगी और सबकी सहमति से एक नाम आएगा यह जवाब सुनते ही नितीश कुमार अपनी कुर्सी से उठ खड़े हुए और प्रेस वार्ता के बीच में ही जाने लगे लेकिन KCR ने नीतीश कुमार का हाथ पकड़ा, कुर्ता खींचा, कुर्सी छोड़ खड़े हुए नीतीश को 2 बार बिठाया। जिसके बाद यह वीडियो आज के वक़्त में सोशल मीडिया पर बड़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है। नीतीश कुमार और KCR की वीडियो पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने टिप्पणी करते हुए लिखा ऐसा प्रेस कॉन्फ्रेंस तो हम आज तक नहीं देखे हैं,KCR नीतीश को जलील करके चले गए.

वही इसपर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी सांसद सुशिल मोदी ने कहा की केसीआर ने नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार के रूप में स्वीकार भी नहीं किया और सीधे तौर पर इनकार कर दिया। नीतीश कुमार ने एक प्रेस से बाहर निकलने की कोशिश की जब उनसे (नीतीश कुमार और केसीआर) इस बारे में पूछा गया, हालांकि केसीआर ने उन्हें कई बार बैठाने की कोशिश की, ये लोग दिन में सपने देख रहे हैं। केसीआर को 2023 के चुनावों में तेलंगाना में अपनी सीएम सीट को बेहतर ढंग से बचाना चाहिए। 2024 तक न तो केसीआर और न ही नीतीश कुमार (अपने-अपने राज्यों के) सीएम होंगे। जिनकी अपनी सीटें सुरक्षित नहीं हैं, वे पीएम बनने का सपना देख रहे हैं।

Tags:    

Similar News