जम्मू कश्मीर में केजरीवाल को लगा बड़ा झटका, AAP के 51 नेताओं ने पार्टी से दिया इस्तीफा

Update: 2022-09-01 06:17 GMT

आम आदमी पार्टी की मुश्किले कम होती नजर नहीं आ रही है। दिल्ली में शराब और शिक्षा घोटाले में फंसी AAP को अब जम्मू कश्मीर में भी बड़ा झटका लगा है।  बुधवार को जम्मू में आम आदमी पार्टी  के 51 नेताओं ने इस्तीफा देकर गुलाम नबी आजाद का दामन थाम लिया है। बता दें कि गुलाम नबी आजाद ने हाल ही में कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है। 

इसके अलावा कांग्रेस पार्टी से 42 अन्य नेताओं ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इन सभी नेताओं का कहना है कि वे गुलाम नबी आजाद की बनाई नई पार्टी में शामिल होंगे। ऐसे में गुलाम नबी आजाद के समर्थन में जम्मू कश्मीर में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी  के 150 से ज्यादा नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है। इन नेताओं में राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम ताराचंद भी शामिल हैं।

Tags:    

Similar News