किरेन रिजिजू ने कांग्रेस को बॉर्डर सुरक्षा को लेकर घेरा, कहा-टाइम-पास के लिए राजनीति करते हैं, देश की सुरक्षा से कोई लेना-देना नहीं

किरेन रिजिजू ने कांग्रेस को बॉर्डर सुरक्षा को लेकर घेरा, कहा-टाइम-पास के लिए राजनीति करते हैं, देश की सुरक्षा से कोई लेना-देना नहीं

Update: 2022-12-23 07:30 GMT

 केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने एक इंटरव्यू के दौरान कांग्रेस को बॉर्डर सुरक्षा से जुड़े मुद्दे पर जम कर घेरा और कहा की जिन्होनें आजतक कुछ नहीं किया आज सुरक्षा की बात कर रहे.कानून मंत्री ने आगे कहा की यह घूमते -फिरते रहते है और टाइम-पास के लिए राजनीति करते हैं, देश की सुरक्षा से कोई लेना-देना नहीं है इनका,जनता के मुद्दों से कोई लेना देना नहीं है इनका।जब रिजजू से आगे सवाल किया जाता है की यह गाँधी मूर्ति के पास चीन पर वार्ता को लेकर प्रदर्शन कर रहे तो किरेन रिजजू ने कहा की सबसे पहले गाँधी जी की मूर्ति के सामने बैठ कर लड़ाई और हिंसा की बात नहीं करना चाहिए था दूसरा जब कांग्रेस पार्टी सिमा के बारे में बात करती है तो मुझे अफ़सोस होता है क्युकी मैं जिस जगह से सांसद चुन कर आया हु जब मैं जवान सांसद के हिसाब से था तो मैं पैदल चलता था हमारे जवान पैदल चलते थे न गाडी न घोड़ा न किसी चीज़ की सुविधा थी

लेकिन आज मोदी जी की सरकार आई है सारा बॉर्डर के आस -पास एरिया में रास्ता बन गया मोबाइल टावर लग गया है अब मैं पैदल नहीं चलता हूँ गाड़ी से चलता हूँ। उन्होंने आगे कहा की 2013 में उस वक़्त के रक्षा मंत्री ने खुद बयान दिया था की कांग्रेस पार्टी की पालिसी रही है की चीन से बचाए रखने के लिए हमारे बॉर्डर एरिया में कुछ नहीं रखना चाहिए , कांग्रेस की यह निति रही है की बॉर्डर एरिया नहीं बनाने से हमारा देश सुरक्षित रहेगा ,ऐसा निति बनाने वाली कांग्रेस आज सिमा सुरक्षा की बात करते है.

Tags:    

Similar News