KRK को मुंबई एयरपोर्ट से किया गया गिरफ्तार,2020 में किए गए ट्वीट की वजह से पुलिस ने कसा शिकंजा

KRK को मुंबई एयरपोर्ट से किया गया गिरफ्तार,2020 में किए गए ट्वीट की वजह से पुलिस ने कसा शिकंजा

Update: 2022-08-30 08:31 GMT

एक्टर और फिल्म क्रिटिक KRK को मुंबई पुलिस ने मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया वो भी 2020 के एक टवीट को लेकर जिसमे KRK ने दिंवगत अभिनेता ऋषि कपूर और इरफान खान को लेकर टवीट किया था और लिखा था एक गंभीर नोट पर, मैंने कुछ दिन पहले कहा था कि कोरोना कुछ प्रसिद्ध लोगों को लिए बिना वापस नहीं जा सकता। मैंने उस समय नाम नहीं लिखा था क्योंकि पीपीएल मुझे गाली दे सकता था। लेकिन मुझे पता था कि इरफान और ऋषि जाएंगे। और मुझे पता है, अगला कौन है।KRK ने आगे लिखा ऋषि कपूर अभी रिलायंस हॉस्पिटल में एडमिट है और मैं उनसे बस यह कहना चाहता हु की वो ठीक होकर जल्दी वापस आना ,निकल मत लेना ,क्युकी दारु की दूकान बस 2 -3 दिन के बाद खुलने ही वाली है।

बता दे की KRK के इसी ट्वीट के बाद युवा सेना के एक मेंबर राहुल कनाल ने 2020 में उनके खिलाफ मामला दर्ज़ करवाया था.राहुल कनाल बॉलीवुड के कई अभिनेताओं के काफी करीबी माने जाते है ,राहुल का बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के साथ काफी अच्छे रिश्ते है और वो उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे के भी काफी करीबी है। ऐसे में उन्होंने ने ही यह कम्प्लेन की थी जिसके बाद आज KRK को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस गिरफ्तारी को लेकर अब जनता बॉलीवुड पार्ट सवाल खड़े कर रही है और इस गिरफ्तारी के पीछे इस टवीट को नहीं बल्कि KRK द्वारा बॉलीवुड की फिल्मों के रिव्यु को मान रही है और यह कह रही है की लगता है कि बॉलीवुड के लोग उनकी फिल्मों पर उनकी 'समीक्षा' के बाद उनके पीछे पड़ी हुई है। 

Tags:    

Similar News