महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार को लगा झटका, बेटे पार्थ पवार सहित तीन बहनों के घर IT का छापा

इससे पहले ई़डी भी अजीत पवार के खिलाफ कर चुकी है बड़ी कार्रवाई

Update: 2021-10-07 12:41 GMT

मनी लॉंड्रिंग केस में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार को बड़ा झटका लगा है क्योकि आयकर विभाग ने अजित पवार के बेटे और तीन बहनों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई है इसी कड़ी में अजित पवार, पार्थ पवार और उनकी बहन की कंपनियों पर आईटी के छापेमारी की गई जिसमें आजीत पवार के बेटे और बहनों के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई है ।


आयकर विभाग ने कई जगह की छापेमारी 

पुणे जिले में दौंड शुगर्स, अहमदनगर में अंबालिका शुगर्स, सतारा जिले में जरंदेश्वर शुगर फैक्ट्री, पुष्पदंतेश्वर शुगर, नंदुरबार, बारामती एमआईडीसी की एक कंपनी के साथ कटेवाड़ी के एक बड़े शख्स पर छापा मारा गया.तो वही आयकर विभाग ने सुबह छह बजे कर्जत स्थित अंबालिका चीनी मिल में भी छापेमारी की थी जिसमें कई अहम सबूत आयकर विभाग के हाथ लगे हैं ।

वही आईटी की छापेमारी के बाद अजीत पवार की बौखलाहट भी सामने आई है अजीत पवार ने इसे बीजेपी की ओक्षी राजनीति बताया है।





Tags:    

Similar News