MLC चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद बड़े संकट में महाराष्ट्र की उद्धव सरकार, 35 विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे 'नॉटरीचेबल

MLC चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद बड़े संकट में महाराष्ट्र की उद्धव सरकार, 35 विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे 'नॉटरीचेबल

Update: 2022-06-21 07:52 GMT

MLC चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद बड़े संकट में महाराष्ट्र की उद्धव सरकार पद चुकी है क्युकी शिवसेना में बड़ी बगावत देखने को मिल रही है जहा 35 विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे 'नॉटरीचेबल आ रहे है। बता दे इस खबर से की इतने सारे विधायकों के साथ संपर्क नहीं हो पा रहा है उद्धव ठाकरे की नींद उड़ चुकी है। इस मुद्दे पर बीजेपी नेता नारायण राणे ने कहा की ऐसी बातों पर कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए, वरना पहुंच से बाहर होने की क्या बात है.वही उन्होंने टवीट कर लिखा की अच्छा किया एकनाथजी, आपने सही समय पर सही निर्णय लिया है, अन्यथा आप जल्द ही खुश हो जाते।

यही नहीं महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा की संजय राउत के भड़काऊ बयानों से ही उनकी पार्टी में मुश्किलें पैदा हुई हैं. बर्दाश्त नहीं करेंगे लोग- एकनाथ शिंदे की बगावत एक मिसाल है। संजय राउत को विनम्रता से बोलना चाहिए। उसे हर मामले पर कठोर बोलने की जरूरत नहीं है.जब नाना पटोले ने विधान परिषद में केंद्र के हस्तक्षेप के बारे में बात की, तो मैंने कहा कि नुकसान के बाद एक स्क्रिप्ट तैयार करने की जरूरत है और उन्होंने इसे पहले ही तैयार कर लिया है। इसी तरह इस विद्रोह की पटकथा लिख ​​रहे हैं संजय राउत (एकनाथ शिंदे की). 

Tags:    

Similar News