हिंसा पर ममता बनर्जी का बयान- हिंदु-मुसलमान नहीं लालची नेता कराते है दंगा, कहा - मैं नमाज़ नहीं पढ़ती, मैं इफ्तार में जाती हूं

Update: 2022-06-16 13:35 GMT

नुपुर शर्मा के एक बयान को लेकर हाल ही में पश्चिम बंगाल के कई जिलों में हिंसा हुई। जिसके बाद अब सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि दंगा किसी धर्म के लोगों द्वारा नहीं बल्कि कुछ लालची राजनेताओं द्वारा कराया जाता है। ममता का इशारा भाजपा की तरफ था। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा नेताओं का दिमाग कचरे से भरा है और वह जंजाल बनाकर सिर्फ आग लगाते हैं।\

ममता बनर्जी ने कहा कि दंगा कभी हिंदू, मुसलमान, सिख नहीं करते ये तो कुछ लालची नेता करते हैं जिनका दिमाग कचरे से भरा है जो आग लगाते हैं। ये लोगों का दोष नहीं है बल्कि उनका दोष है जो लोगों को उकसाते हैं। उन्होंने कहा कि मैं किसी धर्म के खिलाफ कुछ नहीं बोलूंगी, मैं सभी का सम्मान करती हूं।

सिर्फ इतना ही नहीं लगातार ममता बनर्जी पर तुष्टीकरण की राजनीति का आरोप लगता रहा है। ममता बनर्जी की कई ऐसी तस्वीरें सामने आई है जिसमें वह नमाज पढ़ती नजर आ रही है। अब ममता बनर्जी ने जवाब दिया है उन्होंने कहा- मेरे बारे में कई लोग बोलते हैं कि मैं नमाज पढ़ती हूं, मैं नमाज नहीं पढ़ती, मैं इफ्तार में जाती हूं...। जहां सभी धर्म के लोग मिल कर जाते हैं इसमें असुविधा क्या है? मैं जब दुर्गा पूजा में जाती हूं तब तो कुछ नहीं कहते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देश में हर धर्म के लोग रहते हैं। मैं जैन मंदिर भी जाती हूं तो इसमें आपत्ति की क्या बात है। आप किसी एक धर्म को मानते हैं तो इसका मतलब ये नहीं कि दूसरे के धर्म को गाली दें।

Tags:    

Similar News