मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म प्रजापति को बंगाल के सरकारी थियेटर में नहीं मिली स्क्रीन,BJP ने ममता सरकार पर साधा निशाना

मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म प्रजापति को बंगाल के सरकारी थियेटर में नहीं मिली स्क्रीन,BJP ने ममता सरकार पर साधा निशाना

Update: 2022-12-26 11:32 GMT

बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म प्रजापति को बंगाल के सरकारी थियेटर में स्क्रीन नहीं दिया गया जिसके बाद इस मुद्दे पर जम कर राजनीती देखने को मिल रही है.बीजेपी ने स्क्रीन न मिलने को लेकर ममता सरकार पर जम कर निशाना साधा।BJP नेता दिलीप घोष ने कहा की अगर आप TMC का समर्थन नहीं करते हैं तो आपको अपनी फिल्म रिलीज करने के लिए हॉल नहीं मिलेगा।उन्होंने आगे कहा की मिथुन चक्रवर्ती को कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में सिर्फ इसलिए नहीं बुलाया गया, क्योंकि वह बीजेपी में हैं.

वही दूसरी तरफ इस फिल्म के को - प्रोडूसर और TMC नेता देव ने भी इस मामले पर टवीट किया क्युकी उन्होंने इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती के साथ काम किया है। उन्होंने टवीट कर लिखा की तुम्हें इस बार याद कर रहे नंदन लेकिन कोई बात नहीं अगली बार मिलेंगे।कहानी यही खत्म होती है। वही अशोक पंडित ने बॉलीवुड की इस मुद्दे पर चुप्पी पर भी सवाल खड़े किए और लिखा की मैं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के प्रचारकों से अपील करता हूं कि तानाशाही के इस कृत्य की निंदा करें?

Tags:    

Similar News