मनसे प्रमुख राज ठाकरे की चेतावनी का बड़ा असर, मुंबई में 72% मस्जिदों में सुबह की अजान को किया गया बंद

Update: 2022-04-19 13:38 GMT

महाराष्ट्र में मनसे प्रमुख राज ठाकरे की चेतावनी का बड़ा असर देखने को मिला है। मुम्बई पुलिस के हवाले से यह खबर दी गई है महाराष्ट्र की राजधानी में करीब 72% मस्जिदों ने सुबह 5 बजे की अजान को खुद से बंद कर दिया है। बता दें कि यह एक्शन मस्जिदों ने विरोध के बाद लिया है। मुम्बई पुलिस के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है कि सुबह की पहली अजान लाउडस्पीकर पर नहीं होगी। इसके अलावा दिन की बाकी अजान लाउडस्पीकर पर ही होगी।

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने चेतावनी दे रखी है कि या तो मस्जिदों से अजान को लाउडस्पीकर पर बजाना बंद किया जाए या फिर वो खुद हनुमान चालीसा का पाठ स्पीकर पर ही करेंगे। इसके लिए उन्होंने 3 मई तक का समय दिया हुआ है। पूरे ही देश में उनके इस बयान के बाद एक अलग लहर चल पड़ी है। उनके इस बयान के समर्थन में कई शहरों में हनुमान चालीसा का पाठ स्पीकर पर किया जाने लगा है।

Tags:    

Similar News