MNS प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ औरंगाबाद में FIR दर्ज, राज ठाकरे के खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने की टिप्पणी

MNS प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ औरंगाबाद में FIR दर्ज, राज ठाकरे के खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने की टिप्पणी

Update: 2022-05-03 11:16 GMT

मनसे प्रमुख राज ठाकरे की मुश्किलें बढ़ती जा रही है .औरंगाबाद में मनसे प्रमुख राज ठाकरे और एक सार्वजनिक रैली के आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया जहां ठाकरे ने 1 मई को भाषण दिया था। पुलिस ने उनकी जनसभा का वीडियो देखकर राज ठाकरे के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है . राज ठाकरे ने 1 मई को दिए अपने भाषण में कहा था की वह मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए तीन मई की समयसीमा पर अडिग हैं और अगर ऐसा नहीं किया गया तो सभी हिंदुओं को इन धार्मिक स्थलों के बाहर हनुमान चालीसा बजानी चाहिए.अब उनके इसी बयान को लेकर उनपर प्रथिमिकी दर्ज़ कर ली गई है। 

बता दे की इस पुरे मुद्दे पर शिवसेना नेता संजय राउत ने भी टिप्पड़ी की और कहा की इस तरह के मामले पूरे देश में दर्ज़ होते हैं। ऐसे भड़काऊ भाषणों पर इस प्रकार के एक्शन हो जाते हैं। इसमें बड़ी बात क्या है।महाराष्ट्र में बाहर से लोगों को यहां लाकर दंगे भड़काने की कोशिश चल रही है.यह महाराष्ट्र है, जिसके खिलाफ साजिश रची जा रही है। मुझे जानकारी है कि राज्य के बाहर से लोगों को लाया जा रहा है और दंगे की साजिश रची जा रही है। राज्य सरकार और पुलिस इसे संभालने में सक्षम हैं.यहां उद्धव ठाकरे की सरकार है। क्या अल्टीमेटम? यह यहां काम नहीं करता है। महाराष्ट्र में अल्टीमेटम राजनीति नहीं चलेगी। यहां केवल ठाकरे सरकार का शब्द काम करेगा।

Tags:    

Similar News