Monsoon Session 2021 : लोक सभा में पहले ही दिन PM मोदी ने विपक्ष को धो डाला

Update: 2021-07-19 06:20 GMT

Monsoon Session 2021 : लोक सभा में PM मोदी के भाषण शुरू होते ही, विपक्षी दलों ने शुरू किया हंगामा

PM Modi ने अपने भाषण में कहा : मैं सोच रहा था कि आज सदन में उत्साह का वातावरण होगा क्योंकि बहुत बड़ी संख्या में हमारी महिला सांसद, दलित भाई, ​आदिवासी, किसान परिवार से सांसदों को मंत्री परिषद में मौका मिला। उनका परिचय करने का आनंद होता।लेकिन शायद देश के दलित, महिला, ओबीसी,​ किसानों के बेटे मंत्री बनें ये बात कुछ लोगों को रास नहीं आती है। इसलिए उनका परिचय तक नहीं होने देते।

Tags:    

Similar News