महाराष्ट्र नांदेड़ ड्रग बस्ट मामले में NCB के बाद NIA ने संभाला मोर्चा, नांदेड़ मामले में नक्सल कनेक्शन आया सामने

Update: 2021-11-18 10:07 GMT

महाराष्ट्र को नशा मुक्त बनाने का एनसीबी का अभियान लगातार जारी है। नांदेड से कोल्हापुर तक छापेमारी जारी है गांजे की बड़ी खेप बरामद की जा रही है। महाराष्ट्र के नांदेड़ में 1,127 किलो ग्राम गांजे की सप्लाई के मामले में अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम नांदेड़ पहुंची है। बताया जा रहा है कि नक्सल फंडिंग से जुड़े लिंक्स को लेकर पकड़े गए दोनों आरोपियों से NIA की टीम ने पूछताछ की है, आंध्र प्रदेश के ड्रग्स सप्लाई को लेकर मुख्य मास्टरमाइंड अनिल टकलू की तलाश में मुंबई एनबीसी की टीम ने धुले के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। NCB का मानना है कि इस तरह ड्रग सप्लाई कर ये लोग पैसे इकट्ठा कर अपने मूवमेंट को आगे बढ़ाते हैं। 

NCB को शक है की इतनी बड़ी गांजे की खेप का नक्सल कनेक्शन हो सकता है। NCB का यह भी मानना है कि इस तरह ड्रग सप्लाई कर ये लोग पैसे इकट्ठा कर अपने मूवमेंट को आगे बढ़ाते हैं। NCB अब उन जंगलों में भी जाकर आगे की जाँच को बढ़ाएगी ताकि अगर नक्सल इसके पीछे हैं तो उसे रोका जा सके और उस पर आगे की करवाई बढ़ाई जा सके। NCB के मुताबिक ये काफी बड़ा ड्रग्स सप्लायर है जिसके ड्रग्स को लेकर नक्सल कनेक्शन्स भी निकल कर सामने आ रहा है, जिनकी जांच की जा रही है।महाराष्ट्र के नांदेड़ ड्रग बस्ट मामले में NCB के बाद NIA ने संभाला मोर्चा

Tags:    

Similar News