नौसेना को मिला 'बाहुबली,पीएम मोदी ने INS विक्रांत देश को सौंपा,पीएम मोदी ने नए नौसेना ध्वज का भी किया अनावरण

नौसेना को मिला 'बाहुबली,पीएम मोदी ने INS विक्रांत देश को सौंपा,पीएम मोदी ने नए नौसेना ध्वज का भी किया अनावरण

Update: 2022-09-02 09:18 GMT

नौसेना को आज अपना पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत मिल गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोच्चि शिपयार्ड में करीब डेढ़ घंटे चली कमिशनिंग सेरेमनी में ये एयरक्राफ्ट कैरियर नेवी को सौंपा साथ ही पीएम मोदी ने आज नए नौसेना ध्वज का भी अनावरण किया और कहा की इस पर पहले गुलामी का प्रतीक का था, जिसे हमने हटा दिया है,नया नौसेना ध्वज शिवाजी को समर्पित है.पीएम मोदी ने कहा आज भारत ने, गुलामी के एक निशान, गुलामी के एक बोझ को अपने सीने से उतार दिया है।आज से भारतीय नौसेना को एक नया ध्वज मिला है।आज से छत्रपति शिवाजी से प्रेरित, नौसेना का नया ध्वज समंदर और आसमान में लहराएगा.

बता दे आईएनएस विक्रांत को 20,000 करोड़ की लागत से बनाया गया है और इसका वजन करीब 4500 टन है। इस पोत की ऊंचाई 59 मीटर यानि करीब 15 मंजिल इमारत मके बराबर है। आईएनएस विक्रांत में चार एफिल टावर के बराबर लोहा-स्टील इस्तेमाल किया गया है और 30 विमान इसपर तैनात किए जा सकते है साथ ही 2,300 कंपार्टमेंट ,एक बड़ा किचन ,महिलाओं के लिए एक अलग कमरा भी है। साथ ही आज पीएम मोदी ने देश की बेटियों को भी एक सौगात दी और अब इंडियन नेवी की सभी शाखाओं को महिलाओं के लिए भी खोल दिया जाएगा।पीएम मोदी ने सौगात देते हुए कहा की विक्रांत जब हमारे समुद्री क्षेत्र की सुरक्षा के लिए उतरेगा, तो उस पर नौसेना की अनेक महिला सैनिक भी तैनात रहेंगी।समंदर की अथाह शक्ति के साथ असीम महिला शक्ति, ये नए भारत की बुलंद पहचान बन रही है।पीएम मोदी ने कहा की पिछले समय में इंडो-पैसिफिक रीजन और इंडियन ओशन में सुरक्षा चिंताओं को लंबे समय तक नजरंदाज किया जाता रहा।लेकिन, आज ये क्षेत्र हमारे लिए देश की बड़ी रक्षा प्राथमिकता है।इसलिए हम नौसेना के लिए बजट बढ़ाने से लेकर उसकी क्षमता बढ़ाने तक, हर दिशा में काम कर रहे हैं।

 विक्रांत जब हमारे समुद्री क्षेत्र की सुरक्षा के लिए उतरेगा, तो उस पर नौसेना की अनेक महिला सैनिक भी तैनात रहेंगी।

Tags:    

Similar News