NCP नेता नवाब मलिक पर ED का बड़ा एक्शन,ED ने नवाब मलिक की 500 करोड़ की संपत्ति की जब्त

NCP नेता नवाब मलिक पर ED का बड़ा एक्शन,ED ने नवाब मलिक की 500 करोड़ की संपत्ति की जब्त

Update: 2022-04-13 10:51 GMT

नवाब मालिक पर ED द्वारा बड़ी कार्यवाई देखने को मिली है ,ED ने नवाब मालिक की मनी लॉन्डरिंग मामले में 500 करोड़ से अधिक की प्रॉपर्टी जब्त कर ली है साफ़ तौर पर महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के लिए बड़ा झटका है। ED ने नवाब मलिक की कुल 8 संपत्ति जब्त की है जिसमे गोवावाला कंपाउंड, कुर्ला ,कुर्ला पश्चिम में वाणिज्यिक इकाई , कुर्ला वेस्ट में तीन फ्लैट, बांद्रा वेस्ट में दो फ्लैट और उस्मानाबाद जिले में कृषि भूमि कुल 147.794 एकड़ की जमीन शामिल है।

वही ED द्वारा नवाब मलिक पर हुए एक्शन से भड़के शिवसेना नेता अरविंद सावंत ने कहा की ED भाजपा के लिए कर रही है काम और वो महाराष्ट्र की सरकार को अस्थिर करना चाहते है और इस मुद्दे पर मोहित कम्बोज ने भी ट्वीट कर ED द्वारा जब्त की गयी संपति का विवरण दिया और लिखा मेरे हिसाब से नवाब मलिक की कुर्क की गई संपत्ति 500 ​​करोड़ से अधिक है और सभी कुछ अंडरवर्ल्ड या भ्रष्टाचार के पैसे से जुड़ी हैं और इस पुरे मामले की जांच अभी भी जारी है।

Tags:    

Similar News