जमात-ए-इस्लामी पर NIA ने कसा शिकंजा, आंतकी फंडिंग केस में 6 जगहों पर छापेमारी

Update: 2023-05-15 07:26 GMT

जम्मू कश्मीर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA का जबरदस्त एक्शन लगातार जारी है। आंतकी फंडिंग मामले में NIA जम्मू-कश्मीर में लगभग छह जगहों पर छापेमारी कर रही है। एनआईए की टीमों के साथ सीआईएसएफ के जवान और स्थानीय पुलिस भी थी जो इस छापेमारी को अंजाम दे रही है। जमात-ए-इस्लामी जम्मू-कश्मीर द्वारा आतंकी फंडिंग के मामले में ये कार्रवाई की गई है। जमात-ए-इस्लामी से जुड़े लोगों के घरों की तलाशी ली जा रही है।

इससे पहले जांच एजेंसी एनआईए ने जमात-ए-इस्लामी जम्मू-कश्मीर द्वारा आतंकी फंडिंग के मामले में जम्मू-कश्मीर में तलाशी जारी रखी, जो गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत एक गैरकानूनी संगठन है। इससे पहले 11 मई को केंद्रीय आतंकवाद रोधी एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर के बडगाम और बारामूला जिलों में 16 जगहों पर तलाशी ली थी। बता दें कि जमात-ए-इस्लामी को 28 फरवरी, 2019 को यूएपीए के तहत एक गैरकानूनी संगठन घोषित किए गया है। इसके बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकी फंडिंग गतिविधियों में शामिल पाया गया है।



Full View


Tags:    

Similar News