नौ विपक्षी नेताओं ने PM मोदी को लिखा पत्र,केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का उठाया मुद्दा

नौ विपक्षी नेताओं ने PM मोदी को लिखा पत्र, केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का उठाया मुद्दा

Update: 2023-03-05 07:23 GMT

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से विपक्ष में डर का माहौल है और अब नौ विपक्षी नेताओं ने PM मोदी को पत्र लिखा है जहा उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का मुद्दा उठाते हुए लोकतंत्र को खतरे में बताया।अरविंद केजरीवाल,अखिलेश यादव,उद्धव ठाकरे,ममता बनर्जी,तेजस्वी यादव,शरद पवार द्वारा लिखे इस पत्र में उन्होंने लिखा की इस बात से आप सहमत होंगे कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है लेकिन आज के वक़्त में विपक्ष के नेताओं के खिलाफ जिस तरह से केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है उससे ऐसा लगता प्रतीत है कि हम एक लोकतंत्र से तानाशाही की ओर बढ़ रहे हैं।

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए पत्र में इस गिरफ्तारी को राजनीतिक साजिश का हिस्सा बताया गया और सिसोदिया पर लगे आरोपों को निराधार कहा गया.यही नहीं विपक्षी नेताओं के हिसाब से केंद्र और राज्य के बीच दरार का कारण केंद्र द्वारा नियुक्त राज्यपाल और उप-राज्पालों को बताया गया.

Tags:    

Similar News