NSA अजीत डोभाल ने अंतर-धार्मिक बैठक में लिया हिस्सा,कहा -भारत की उन्नति में हर धर्म और मजहब का योगदान, चंद लोग खराब कर रहे माहौल

NSA अजीत डोभाल ने अंतर-धार्मिक बैठक में लिया हिस्सा,कहा -भारत की उन्नति में हर धर्म और मजहब का योगदान, चंद लोग खराब कर रहे माहौल

Update: 2022-07-30 13:17 GMT

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने शनिवार को एक अंतर-धार्मिक बैठक की है. इस सम्मेलन में कई धर्मों के धर्मगुरु शामिल हुए.वही इस मीटिंग में बोलते हुए अजित डोभाल ने कहा की दुनिया में संघर्ष का माहौल है, अगर हमें उस माहौल से निपटना है तो देश की एकता को एक साथ बनाए रखना जरूरी है।कुछ तत्व ऐसा माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं जो भारत की प्रगति को बाधित कर रहा है। वे धर्म और विचारधारा के नाम पर कटुता और संघर्ष पैदा कर रहे हैं, यह पूरे देश को प्रभावित कर रहा है जबकि देश के बाहर भी फैल रहा है मूकदर्शक बने रहने के बजाय हमें अपनी आवाज को मजबूत करने के साथ-साथ अपने मतभेदों पर जमीन पर काम करना होगा।

हमें भारत के हर संप्रदाय को यह महसूस कराना है कि हम एक साथ एक देश हैं, हमें इस पर गर्व है और यह कि देश की तरक्की में हर धर्म और मजहब का योगदान है। यही नहीं मौके पर मौजूद हैदरबाद से आए अली कादरी ने PFI पर बैन लगाने की मांग की और कहा की जब कोई घटना होती है तो हम निंदा करते हैं. कुछ करने का समय आ गया है. कट्टरपंथी संगठनों पर लगाम लगाने और उन पर प्रतिबंध लगाने के लिए समय की जरूरत है. चाहे वो कोई भी कट्टरपंथी संगठन हो, अगर उनके खिलाफ सबूत हैं तो उन्हें प्रतिबंधित कर दिया जाना चाहिए.


Tags:    

Similar News