PM मोदी ने यूक्रेन के राष्टपति ज़ेलेंस्की से की बात,यूक्रेन में चल रही परिस्थितियों पर हुई चर्चा

PM मोदी ने यूक्रेन के राष्टपति ज़ेलेंस्की से की बात,यूक्रेन में चल रही परिस्थितियों पर हुई चर्चा

Update: 2022-03-07 09:30 GMT

यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आज यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से फोन पर बात की साथ ही आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी शाम को बात करने वाले है ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के बीच फोन कॉल लगभग 35 मिनट तक चली। दोनों नेताओं ने यूक्रेन में स्थिति पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी सीधी बातचीत की सराहना की साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने में यूक्रेन सरकार द्वारा दी गई सहायता के लिए राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की को धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री ने सूमी से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए जारी प्रयासों में यूक्रेन सरकार से निरंतर समर्थन मांगा है। बता दे की दोंनो देशों के बीच जारी युद्ध आरंभ होने के बाद , दोनों नेताओं की आज यह पहली वार्ता हुई है।

इससे पहले दोंनो नेताओं ने 26 जनवरी को फ़ोन पर बातचीत की थी। वही रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्टपति व्लादिमीर पुतिन से भी दो बार फ़ोन पर बात कर चुके है। ऐसे में जब उन्होंने पुतिन से बात की थी तब भी उन्होंने फंसे भारतीयों को बहार निकालने को चर्चा की थी और आज भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए निरंतर समर्थन मांगा है।

Tags:    

Similar News