गुलाम नबी आजाद को पद्मभूषण सम्मान मिलने पर कांग्रेस में घमासान , ग़ुलाम नबी बीजेपी में होंगे शामिल ?

गुलाम नबी आजाद को पद्मभूषण सम्मान मिलने पर कांग्रेस में घमासान , ग़ुलाम नबी बीजेपी में होंगे शामिल ?

Update: 2022-01-26 09:21 GMT

 गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और दिग्गज कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण पुरस्कार देने की घोषणा की गई है और इस मामले को लेकर राजनीती काफी तेज़ हो गयी है। अभी कल की ही बात है की गुलाम नबी आज़ाद को लेकर ऐसी खबरे सामने आ रही थी की उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से कांग्रेस का नाम हटा दिया था जिसके बाद लोगों का कहना था की वह भी यानि गुलाम नबी आज़ाद भी RPN सिंह की तरह कांग्रेस को छोड़ बीजेपी में शामिल हो सकते है लेकिन इन खबरों पर गुलाम नबी आज़ाद ने विराम लगा दिया यह कह कर की उनके प्रोफाइल पर से न कुछ हटाया गया है ना ही कुछ जोड़ा गया है ,उनका ट्विटर प्रोफाइल जैसा था पहले अब भी वैसा ही है।

बता दे की जब से दिग्गज कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण पुरस्कार देने की घोषणा की गई है तब से ही कांग्रेस पार्टी दो धड़ों में बंटती दिखाई दे रही है.एक तरफ वो जो उनके इस अवार्ड मिलने को बधाई दे रहे है

दूसरी तरफ जयराम रमेश जैसे नेता जो बिना नाम लिए गुलाम नबी आज़ाद पर इस अवार्ड को वापस करने को लेकर दवाब बना रहे है क्युकी कांग्रेस में इस अवार्ड को लेकर यह मानना है की यह भी एक राजनीती का हिस्सा है और बीजेपी इस अवार्ड का इस्तेमाल जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और दिग्गज कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद को अपनी तरफ करने की कोशिश कर रहे है।  

Tags:    

Similar News