हिजाब विवाद पर पीएम मोदी का विपक्ष पर वार। कहा- मुस्लिम महिलाएं BJP सरकार से खुश इस लिए वोट की राजनीति करने वाले बरगला रहे हैं।

हिजाब विवाद पर पीएम मोदी का विपक्ष पर वार। कहा- मुस्लिम महिलाएं BJP सरकार से खुश इस लिए वोट की राजनीति करने वाले बरगला रहे हैं।

Update: 2022-02-10 08:05 GMT

आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर पहले चरण के लिए मतदान शुरु हो चुका है। सुबह 7 बजे से ही पश्चिमी यूपी के सभी बूथों पर लोगों का जमावड़ा देख ने को मिला। वोट डालने के लिए वेस्ट यूपी के लोग काफी उत्साहित नजर आए। प्यारा हिंदुस्तान की टीम भी आज सुबह से ही वेस्ट यूपी के वोटिंग बूथों पर मौजूद रही। वहीं आज सहारनपुर में प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी उत्तर प्रदेश में दुसरे चरण के मतदान के लिए सहारनपुर की जनता को संबोधित करने पहुंचे।

सहारनपुर से पीएम मोदी ने हिजाब और बुर्के के मसले पर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। कर्नाटक में जिस तरह से मुस्लिम लड़कियों को हिजाब पहनने के लिए बरगलाया जा रहा है उसका जिक्र पीएम मोदी ने अपने भाषण में किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- हमारी सरकार से मुस्लिम बहन-बेटियां काफी खुश हैं। बीजेपी ने मुस्लिम बहनों को उनका हक दिलाया है। तीन तलाक जैसी कूप्रथा को खत्म कर मुस्लिम महिलाओं को राहत दी।

आगे पीएम मोदी ने कहा- तीन तलाक हटाने के खिलाफ ये सभी विपक्षी दल खड़े हुए थे। इसके बावजूद भी यूपी की मुस्लिम महिलाएं बीजेपी के साथ हैं, मुस्लिम महिलाएं बीजेपी की सरकार लाना चाहती है। मुस्लिम बहनों का बीजेपी को समर्थन मिलते देख वोट की राजनीति करने वालों के पेट में दर्द हो रहा है। इस लिए वह मुस्लिम बहनों को बरगला रहे हैं, और नए-नए मुद्दे निकाल रहे हैं। ताकि मुस्लिम महिलाओं का वोट बीजेपी को न जा सके।

बता दें इन दिनों देश में हिजाब का मुद्दा काफी गर्माया हुआ है। इस पर पक्ष-विपक्ष के सभी राजनीतिक लोग अपनी-अपनी राय रख रहे हैं। पीएम मोदी ने भी सहारनपुर के मंच से इस मुद्दे पर चर्चा की और बताया कि वोट बैंक की राजनीति करने वाले लोग मुस्लिम बहन-बेटियों को उनके हक से वंछित रखना चाहते हैं। गुलामी की बेड़ियों में बाध देना चाहते हैं। चुनाव से पहले ये मुद्दा भी इस लिए उठाया गया है कि मुस्लिम बहनें जो कि आगे बढ़ रही थीं उन्हें आगे बढ़ने से रोका जा सके।

इसी के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने सहारनपुर में दंगों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मुजफ्फर नगर में जो हुआ वो एक कलंक था। सहारनपुर में जो दंगा हुआ वो भी जनता नहीं भूली है। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने दंगाइयों को ठिकाने लगाने का काम किया है। जनता ने योगी जी पर विश्वास दिखाया और 2017 में उन्हें यूपी से दंगाइयों का सफाया करने का मौका दिया। इस बार भी जनता अपना भला-बुरा सोचकर ही वोट देगी।

Tags:    

Similar News