PM मोदी ने अपने आवास पर सिख समुदाय के प्रमुख लोगों से की मुलाकात,सिख नेताओं ने PM मोदी से हुई मुलाकात को बताया ऐतिहासिक

PM मोदी ने अपने आवास पर सिख समुदाय के प्रमुख लोगों से की मुलाकात,सिख नेताओं ने PM मोदी से हुई मुलाकात को बताया ऐतिहासिक

Update: 2022-02-18 11:57 GMT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने घर पर सिखों के प्रतिनिधियों को बुलाया था जहा उन्होंने उनसे बातचित की और इस दौरान सिखों ने उन्हें शाल और तलवार देकर सम्मानित भी किया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद सिख फोरम के अध्यक्ष रविंदर सिंह आहूजा का बयान सामने आय है जहा उन्होंने कहा की मोदी जी को बहुत समझ है सिख गुरु की और सिख भाषा की और सिख किस तरह से सेवा में जुड़े है इसकी और उन्होंने आगे कहा की अबतक इंडिया के किसी प्रधानमंत्री की इतनी अंडरस्टैंडिंग नहीं रही जितनी सिखों के मामले में मोदी जी की है.

'सिख ग्रंथ, सिख गुरुओं और सिख भाषा की इतनी Understanding किसी भारतीय PM को नहीं रही जितनी PM @narendramodi को है'

- रविंदर सिंह आहूजा, अध्यक्ष, सिख फोरम pic.twitter.com/OR2Hnpbs4d

— Aman Chopra (@AmanChopra_) February 18, 2022

दिल्ली गुरुद्वारा कमिटी के प्रेसिडेंट हरमीत सिंह कालका का भी बयान सामने आया है जिसमे उन्होंने कहा की मोदी जी के मन में सिख के लिए प्रेम है और पिछले 7 साल में उन्होंने सीखो के लिए काफी काम किया है अगर दिल्ली की बात करू तो दिल्ली में SIT बनवाकर 1984 में हुए दंगे को लेकर स्टेप लिए है यही नहीं सीखो की भावना देखते हुए जो कॉरिडोर बनाया गया वह भी हज़ारों की संख्या में लोग जा रहे है मोदी साहब को देश में इतने बड़े काम करने के लिए गुरुओ का आशीर्वाद उनपर बना हुआ है.

Tags:    

Similar News