पंजाब चुनाव के बीच कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, सीएम चन्नी के भाई बीजेपी में हुए शामिल

Update: 2022-01-12 06:35 GMT

पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब में बड़ा सियासी उलटफेर देखने को मिल रहा है। सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के चचेरे भाई बीजेपी में शामिल हो गए है। चुनावो के बीच बड़ी खबर यह है कि पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के चचेरे भाई जसविंदर सिंह धालीवाल शामिल हुए है। उन्‍होंने चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी की सदस्‍यता ग्रहण की है।

वहीं इससे पहले पूर्व विधायक अरविंद खन्ना, शिरोमणि अकाली दल के नेता गुरदीप सिंह गोशा और अमृतसर के पूर्व पार्षद धर्मवीर सरीन समेत पंजाब के कई नेता मंगलवार को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए। बता दें कि पंजाब विधानसभा का कार्यकाल मार्च में समाप्त होगा।पंजाब में विधानसभा चुनाव एक ही चरण में 14 फरवरी को होने हैं और मतों की गिनती 10 मार्च को होनी है।




Tags:    

Similar News