उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से मिले पर्यावरणविद

Update: 2021-07-17 15:02 GMT

संयुक्त नागरिक संगठन देहरादून के शिष्टमंडल जिसमे डॉ.मुकुलशर्मा, लै.कर्नल बीएम थापा,एडवोकेट रविसिंह नेगी,सरदार जीएस जससल,ब्रि.केजी बहल,सुशील त्यागी,मुकेशनारायण शर्मा शामिल थे,ने मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी को फलो के पौधे भेंट किये।संगठन की ओर से बताया गया कि विगत वर्षो मे जनपद मे लाखो की संख्या मे वृक्षारोपण किया गया जिसमे संगठन ने भी भाग लिया था परन्तु इनके संरक्षण की विभागीय स्तर पर  कोई योजना कोशिश न होने के कारण धरातल पर मुश्किल से दस प्रतिशत ही पौधे जिन्दा बचे है।सुझाव दिया गया कि इस बार दोबारा लाखो पौधे लगाए जाने हे परन्तु पूरे राज्य मे यदि इनकी लगातार देखभाल की जिम्मेदारी निर्धारित नही की गयी तो यह अभियान पूर्णरूप से फलावित नही हो पायेगा।जनहित से सम्बन्धित अन्य सुझाव भी दिये गये जिनपर पुनः विचार-विमर्श करने हेतु संगठन की मुख्यमंत्री के साथ शीघ्र ही विस्तृत बैठक होगी।इस हेतु भी निर्देश मुख्यमंत्री ने दिये है।  



 



 



Tags:    

Similar News