RJD ने नई संसद की तुलना ताबूत से की,तो नीतीश कुमार की पार्टी ने इसे कलंक का इतिहास बताया,बीजेपी ने दिया करारा जवाब

RJD ने नई संसद की तुलना ताबूत से की,तो नीतीश कुमार की पार्टी ने इसे कलंक का इतिहास बताया,बीजेपी ने दिया करारा जवाब

Update: 2023-05-28 07:31 GMT

नए संसद भवन का आज उद्घाटन हो गया है. इसी बीच नए संसद भवन के उद्घाटन के बाद लालू यादव की पार्टी आरजेडी का नए संसद भवन को लेकर विवादित ट्वीट किया और नए संसद भवन की तुलना ताबूत से कर दी है. आरजेडी ने ताबूत के साथ नए संसद भवन की एक फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया- ''ये क्या है?''. वहीं जेडीयू ने कहा कि कलंक का इतिहास लिखा जा रहा है.आरजेडी के नेता और प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा की यह इतिहास को दफन करने में जुटे हुए है.

वही आरजेडी के ट्वीट का बीजेपी द्वारा मुंहतोड़ जवाब दिया गया.बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा की आज भले ही सभी दलों के लोगों ने भवन बहिष्कार किया हो लेकिन कल सदन की कार्यवाही तो वहीं चलने वाली है। क्या राष्ट्रीय जनता दल ने यह तय कर लिया है कि वे नए संसद भवन का स्थायी रूप से बहिष्कार करेंगे? क्या वे लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे? ताबूत का चित्र दिखाना इससे ज़्यादा अपमानजनक कुछ नहीं है.वही बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा की ये पूरी तरह जनता तय करेगी। जनता 2024(लोकसभा चुनाव) और 2025(बिहार विधानसभा चुनाव) में उसी ताबूत में बंद करके राष्ट्रीय जनता दल(RJD) को समाप्त कर देगी। 


Tags:    

Similar News