RLD प्रत्याशी को बागपत के जाटों ने खदेड़ा। चुनावी रथ से चौधरी चरण सिंह की फोटो गायब करने पर लोगों में आक्रोष, कहा- वोट से देंगे चोट

RLD प्रत्याशी को बागपत के जाटों ने खदेड़ा। चुनावी रथ से चौधरी चरण सिंह की फोटो गायब करने पर लोगों में आक्रोष, कहा- वोट से देंगे चोट

Update: 2022-02-04 12:46 GMT

आगामी उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेशमें पहले चरण का मतदान 10 फरवरी से है। वहीं मतदान से पहले ही सपा और आरएलडी के गठबंधन को बागपत विधानसभा से तगड़ा झटका लगता दिख रहा है। बागपत से तमाम जाट समुदाय के लोग जयंत चौधरी और अखिलेश से तब बेहद खफा हो गए जब उन्होंने देखा कि जाट नेता जयंत चौधरी चुनाव प्रचार में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भूलते जा रहे हैं। ये बात बागपत के जाटों को पसंद नहीं आ रही।


दरअसल बागपत विधानसभा सीट से सपा आरएलडी प्रत्याशी अहमद हमीद ने अपना एलईडी प्रचार वाहन निकाला और उस पर किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की तस्वीर लगाना भूल गए। इस पर जाटों ने अपनी खासा नाराजगी जाहिर की है।

जयंत चौधरी का सपा के साथ गठबंधन इसी सोच के साथ माना जा रहा था कि जयंत को उनके पिता चौधरी चरण सिंह के नाम पर जाट वोट मिलेंगे। लेकिन जिस प्रत्याशी अहमद हमीद को बागपत से टिकट दिया वो ही चुनाव प्रचार के दौरान चौधरी चरण सिंह की फोटो अपने प्रचार वाहन पर लगाना भूल गया। अब यही भूल अहमद हमीद के गले की फांस बनता जा रहा है।

जाट समुदाय में गुस्सा इस बात को लेकर है कि अहमद हमीद के चुनावी रथ पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, ज्योतिबा बाई फुले, अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव जैसे तमाम नेताओं व महापुरुषों की फोटो लगाई है, लेकिन जिन चौधरी चरण सिंह के नाम पर वह वोट मांग रहे हैं उन्हीं की फोटो लगाना भूल गए।

इस पर चुनावी प्रचार रथ की राष्ट्रीय लोकदल के ही किसी समर्थक ने वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है । लोगों में इस बात को लेकर काफी गुस्सा भी देखा जा रहा है कि आखिर चौधरी साहब को ही क्यों छोड़ा गया है ।

Tags:    

Similar News