चोर मंडली' वाले बयान पर मुश्किल में संजय राउत,विशेषाधिकार हनन मामले में राउत दोषी करार

चोर मंडली' वाले बयान पर मुश्किल में संजय राउत,विशेषाधिकार हनन मामले में राउत दोषी करार

Update: 2023-03-26 07:30 GMT

राहुल गाँधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के तुरंत बाद अब उद्धव गुट के नेता संजय राउत के खिलाफ कार्यवाई होती नजर आ रही है. चोर मंडली' वाले बयान को लेकर अब मुश्किल में पड़ गए है संजय राउत क्युकी विशेषाधिकार हनन मामले में संजय राउत दोषी करार दिया गया है.विशेषाधिकार हनन नोटिस पर संजय राउत के जवाब से महाराष्ट्र के दोनों सदन संतुष्ट नहीं हुए है। जिसके बाद सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है की संजय राउत का विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव उपराष्ट्रपति को भेजा जाएगा।बता दे राउत ने अपने कोल्हापुर दौरे पर 1 मार्च को मीडिया संवाद में विधानमंडल को लेकर विवादास्पद बयान दिया था.

उन्होंने कहा था कि यह विधानमंडल नहीं बल्कि चोर मंडली’ है. इसी बयान को लेकर बीजेपी नेता अतुल भातखलकर ने उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाने की मांग की थी.


Full View


राउत ने अपने बयान को लेकर बाद में सफाई भी दी थी और कहा था की उनका बयान सिर्फ शिंदे गुट के नेताओं के लिए था लेकिन उनके जवाब से दोनों सदन संतुष्ट नहीं हुए है और अब पूरा मामला उपराष्ट्रपति के विचार के लिए भेज दिया गया है।   

Tags:    

Similar News