शिवसेना नेता संजय राउत ने बागी विधयकों को दी चुनौती, कहा -हमने उन्हें मुंबई लौटने का मौका दिया,अब उन्हें मुंबई आने की चुनौती देते है

शिवसेना नेता संजय राउत ने बागी विधयकों को दी चुनौती, कहा -हमने उन्हें मुंबई लौटने का मौका दिया,अब उन्हें मुंबई आने की चुनौती देते है

Update: 2022-06-24 08:26 GMT

शिवसेना नेता संजय राउत के सुर अब बदल गए है आज संजय राउत शरद पवार से मिलने पहुंचे थे जहा उन्होंने एक बैठक की और इस बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी वीडियो कांफ्रेंस के जरिये जुड़े रहे मीटिंग खत्म होते ही संजय राउत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की एकनाथ शिंदे गुट जो हमें चुनौती दे रहा है, उसे यह महसूस करना चाहिए कि शिवसेना के कार्यकर्ता अभी सड़कों पर नहीं उतरे हैं। इस तरह की लड़ाई या तो कानून के जरिए लड़ी जाती है या सड़कों पर। जरूरत पड़ी तो हमारे कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे और एकनाथ शिंदे गुट के 12 विधायकों को अयोग्य ठहराने की प्रक्रिया चल रही है, उनकी संख्या केवल कागजों पर है। शिवसेना एक बड़ा सागर है, ऐसी लहरें आती-जाती रहती हैं. शिवसेना नेता संजय राउत ने आगे कहा की हम नहीं झुकेंगे,हम सदन (राज्य विधानसभा) के पटल पर जीतेंगे।

अगर यह लड़ाई सड़कों पर लड़ी गई तो हम उसे भी जीतेंगे। जो चले गए उन्हें हमने मौका दिया, अब बहुत देर हो चुकी है। मैं उन्हें घर के फर्श पर आने की चुनौती देता हूं। एमवीए सरकार बाकी के 2.5 साल पूरे करेगी। उन्होंने कहा की सीएम उद्धव ठाकरे और शरद पवार जी लगातार संपर्क में हैं। एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना के सभी नेता एक-दूसरे के संपर्क में हैं.हम सदन के पटल पर जीतेंगे, हम हार नहीं मानेंगे। उन्होंने (विधायकों ने) बहुत गलत कदम उठाया है। हमने उन्हें मुंबई लौटने का मौका भी दिया। अब, हम उन्हें मुंबई आने की चुनौती देते है.

Tags:    

Similar News