राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के फ्लोर टेस्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुँची शिवसेना,सुप्रीम कोर्ट में अर्ज़ी मंजूर,आज शाम 5 बजे होगी सुनवाई

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के फ्लोर टेस्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुँची शिवसेना,सुप्रीम कोर्ट में अर्ज़ी मंजूर,आज शाम 5 बजे होगी सुनवाई

Update: 2022-06-29 07:39 GMT

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के फ्लोर टेस्ट के फैसले के खिलाफ शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट को तरफ रुख किया है और शिवसेना की तरफ से चीफ व्हीप सुनील प्रभु ने सुप्रीम कोर्ट से फ्लोर टेस्ट पर रोक की अर्जी दी ही जिसे सुप्रीम कोर्ट ने मंजूर कर लिया है और आज शाम 5 बजे इसपर सुनवाई होगी। बता दे की महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने आज राज्य के मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर 30 जून को सदन के पटल पर बहुमत समर्थन साबित करने के निर्देष दिए थे,जिसके बाद इस फैसले के खिलाफ शिवसेना सुप्रीम कोर्ट गयी है। वही दूसरी तरफ एकनाथ शिंदे के तरफ से कल के फ्लोर टेस्ट को लेकर तैयारी की जा रही है।

शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे और अन्य बागी विधायक गुवाहाटी के होटल से गोवा के लिए रवाना हो चुके है और रवाना होने से पहले शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे और अन्य बागी विधायकों ने गुवाहाटी में स्थित कामाख्या देवी मंदिर में पूजा अर्चना की जहा कामाख्या मंदिर प्रबंधन समिति ने असम के गुवाहाटी में शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे का स्वागत किया। पूजा करने के बाद एकनाथ शिंदे ने कहा की मैं यहां महाराष्ट्र की शांति और खुशी के लिए प्रार्थना करने आया हूं। फ्लोर टेस्ट के लिए कल मुंबई जाऊंगा और सभी प्रक्रिया का पालन करूंगा।बता दे की महाराष्ट्र के बागी विधायक आज गोवा के लिए रवाना हो चुके है जहा ताज रिज़ॉर्ट में 70 कमरे उनके लिए बुक किए गए हैं। फिर वे कल मुंबई के लिए उड़ान भरेंगे और सीधे महाराष्ट्र विधानसभा जाएंगे।


Tags:    

Similar News