शिवसेना सांसद संजय राउत ने बीजेपी कार्यकर्ताओ पर की अभद्र टिप्पणी, बीजेपी महिला मोर्चा ने दर्ज कराई शिकायत

Update: 2021-12-10 11:02 GMT

शिवसेना सांसद संजय राउत अक्सर अपने बयानो के चलते सुर्खियों में बने रहते है। लेकिन अब संजय राउत का एक इंटरव्यू सामने आया है जिसमें उन्होने आपत्तिजनक शब्दो का इस्तेमाल करते  हुए बीजेपी को घेरने की कोशिश की है। लेकिन अब संजय राउत बीजेपी के निशाने पर आ गए है। दरअसल संजय राउत ने कहा कि विरोधियों को हर जगह राजनीति नहीं करनी चाहिए। XXXX लोग इसे नहीं समझते हैं। इस XXXX को बंद कर दें।

लेकिन अब संजय राउत की मुश्किले बढ़ चुकी है। बीजेपी महिला मोर्चा ने संजय राउत के खिलाफ दिल्ली पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है। इसी के साथ - साथ बीजेपी महिला मोर्चा की ओर से कहा गया है कि एक महिला नेता के खिलाफ राज्यसभा सांसद द्वारा लाइव टीवी में असंसदीय भाषाओं का प्रयोग निंदनीय है। साथ ही कहा है कि श्री संजय राउत के ऐसे सम्मानजनक पद से इस्तीफे की मांग करते हैं।

वही बीजेपी नेता नितेश राणे ने संजय राउत को चेतावनी दी है। संजय राउत को बालासाहेब ठाकरे को अपना गुरु नहीं कहना चाहिए। संजय राउत अब जिस तरह के बयान दे रहे हैं, उनकी जुबान पर शोध होना चाहिए। अगर संजय राउत की जुबान में हड्डी है और उनमें वाकई हिम्मत है तो उन्हें अपने आस-पास के पुलिस घेरे से बाहर निकलकर खुद को दिखाना चाहिए. नितेश राणे ने कहा कि फिर भाजपा कार्यकर्ता उन्हें दिखाएंगे कि अपनी जुबान का इस्तेमाल कैसे करना है।


 

Tags:    

Similar News