मनीष सिसोदिया का चौंकानेवाला कबूलनामा, सिसोदिया" ने CBI के सामने 2 मोबाइल फोन नष्ट करने की बात कबूली

मनीष सिसोदिया का चौंकानेवाला कबूलनामा, सिसोदिया" ने CBI के सामने 2 मोबाइल फोन नष्ट करने की बात कबूली

Update: 2023-05-19 09:40 GMT

शराब घोटाले मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है.दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सीबीआई के सामने चौंकानेवाला कबूलनामा किया है.सूत्र के अनुसार मनीष सिसोदिया" ने 2 मोबाइल फोन नष्ट करने की बात कबूली है यही नहीं CBI ने कहा इन्हीं मोबाइल फ़ोन्स में कई सबूत मौजूद थे.विश्वस्त सूत्रों से पता चल रहा कि सिसोदिया ने दारू-घोटाले में LG द्वारा CBI जाँच का आदेश देने के साथ ही अपने 2 मोबाइल फोन नष्ट करने की बात एजेंसी के सामने कबूल कर ली है.

बता दे मामले की जांच के दौरान सीबीआई को पता चला कि सिसोदिया 1 जनवरी 2020 से 19 अगस्त 2022 के बीच तीन अलग-अलग मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे थे। 19 अगस्त 2022 को जांच एजेंसी ने तलाशी अभियान चलाया और सिसोदिया के कब्जे से एक ही फोन जब्त किया।वही बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा की शराब घोटाले पर अपडेट: सिसोदिया जी ने दो मोबाइल तोड़ने की बात क़बूल कर ली है.केजरीवाल जी इस पर नई कहानी सुनाने के लिए प्रेस कॉन्फ़्रेन्स कब कर रहे हैं?

Tags:    

Similar News