CBI के रडार पर आए सपा प्रमुख अखिलेश यादव, अवैध खनन मामले में CBI ने भेजा समन

Update: 2024-02-28 10:17 GMT

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है. CBI ने सपा प्रमुख को अवैध खनन से जुड़े एक मामले में पूछताछ के लिए 29 फरवरी को तलब किया है. अखिलेश यादव को बतौर गवाह जांच एजेंसी के समक्ष पेश होना है. इस मामले पर सपा नेता आईपी सिंह ने प्रतिक्रिया भी दी है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- CBI ED हर चुनाव से पूर्व सक्रिय हो जाती है और बीजेपी के इशारों पर सम्मन भेजती है हम डरने वालों में नहीं हैं.

क्या है अवैध खनन का मामला?

अखिलेश यादव के पास 2012 से जून 2013 के बीच खनन विभाग था. उत्तर प्रदेश के सात जिलों शामली, कौशांबी, फतेहपुर, देवरिया, सहारनपुर, हमीरपुर और सिद्धार्थनगर से अवैध खनन के मामले सामने आए थे. यह आरोप लगाया गया है कि सरकारी अधिकारियों ने साल 2012 और 2016 के बीच नियमों का उल्लंघन कर कुछ अवैध खनन स्थलों का आवंटन किया था. जांच एजेंसी ने कहा कि NGT के आदेशों का उल्लंघन करते हुए खनन अधिकार भी दिए गए थे.

Tags:    

Similar News