सीबीआई की विशेष अदालत ने सत्येन्द्र जैन की जमानत याचिका को किया खारिज, बीजेपी कर रही जैन के इस्तीफे की मांग

सीबीआई की विशेष अदालत ने सत्येन्द्र जैन की जमानत याचिका को किया खारिज, बीजेपी कर रही जैन के इस्तीफे की मांग

Update: 2022-06-18 13:12 GMT

सत्येंद्र जैन को आज दिल्ली कोर्ट से राहत नहीं मिली है। विशेष सीबीआई कोर्ट ने दिल्ली के स्वास्थय मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था जिसके बाद जैन ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। फिलहाल जैन जेल में ही रहेंगे उन्हें 13 जून को जेल भेजा गया था वह भी 14 दिन की न्यायिक हिरासत के फैसले के बाद। बता दे अब मामले पर 27 जून को सुनवाई हो सकती है। बता दे की मनी लौंडरिंग के मामले को लेकर जैन को गिरफ्तार किया गया था और 14 जून को जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट में फैसला सुरक्षित रख लिया था और आज स्पेशल जज गीतांजलि गोयल द्वारा इस मामले पर सुनवाई के बाद फैसला सुनाया गया। कोर्ट ने जैन को बड़ा झटका देते हुए मनी लौंडरिंग मामले में जैन की जमानत याचिका को खारिज कर दिया।

कोर्ट का फैसला सामने आते ही एक बार फिर विपक्ष ने आम आदमी पार्टी और अरविन्द केजरीवाल पर सवाल खड़े करना शुरू कर दिया है। बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने लिखा की अगर सत्येंद्र जैन की यादाश्त चली गयी है तो केजरीवाल उन्हें बर्खास्त क्यों नहीं कर देते? या मान लें कि सत्येंद्र जैन ने भी केजरीवाल का नौटंकी कोर्स कर लिया है!वही इस पुरे मामले को लेकर तजिंदर पल सिंह बग्गा ने भी टवीट कर लिखा की ऐसी क्या मजबूरी है की अरविंद केजरीवाल सत्येंद्र जैन को हटा नही पा रहा हैं ? क्या सत्येंद्र जैन के काले पैसे में केजरीवाल का भी कट है जो वो सत्येंद्र जैन को हटाते हुए डर रहे है ?

Tags:    

Similar News