सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पत्रकार राणा अय्यूब को नहीं दी राहत,विशेष अदालत के समन पर रोक लगाने से किया इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पत्रकार राणा अय्यूब को नहीं दी राहत,विशेष अदालत के समन पर रोक लगाने से किया इनकार

Update: 2023-02-07 08:08 GMT

सुप्रीम कोर्ट से पत्रकार राणा अय्यूब को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने पत्रकार राणा अय्यूब की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उनके खिलाफ दर्ज धन शोधन मामले में गाजियाबाद की एक विशेष पीएमएलए अदालत द्वारा जारी समन को चुनौती दी गई थी।अय्यूब ने अपनी रिट याचिका में अधिकार क्षेत्र की कमी का हवाला देते हुए ईडी द्वारा गाजियाबाद में शुरू की गई कार्यवाही को रद्द करने की मांग सुप्रीम कोर्ट से की थी, क्योंकि मनी लॉन्ड्रिंग का कथित अपराध मुंबई में हुआ था.

बता दे राणा अय्यूब पर क्राउड फंडिंग प्लेटफार्म के जरिए अच्छे काम के लिए पैसा जमा करने और फिर उस पैसे का गलत इस्तेमाल करने का आरोप है.राणा अय्यूब ने करीब 50 लाख रुपए की FD करवाई थी और उन पैसों को खुद पर खर्च कर दिया और वही दूसरी तरफ क्राउड फंडिंग से जुटाए सिर्फ 29 लाख का इस्तेमाल उन्होंने चैरिटी के लिए किया बाकी सारे पैसे अपने पर खर्च कर लिए.

Tags:    

Similar News