ममता बनर्जी चाहती हैं खेला होबे से देश का विभाजन? TMC बनीं मुस्लिम लीग।

ममता बनर्जी चाहती हैं खेला होबे से देश का विभाजन? TMC बनीं मुस्लिम लीग।

Update: 2021-07-21 13:53 GMT

ममता बनर्जी 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं। वहीं 21 जुलाई जो कि टीएमसी 1993 में शहीद युवा कांग्रेस शहीदी दिवस के रूप में मनाती है इस दिन सीएम ममता ने एक वर्चुअल रैली निकाली। इस दौरान विपक्ष के कई बड़े नेता ममता का समर्थन करने आए। इसी के साथ ममता बनर्जी में कोलकाता में लोगों को संबोधित करते हुए बीजेपी पर खूब निशाना साधा।

ममता बनर्जी ने अपनी रैली में कहा कि, अगस्त 16 को उनकी पार्टी खेला होबे दिवस के रूप में मनांएगी। वहीं ममता की इस बात का जवाब देते हुए स्वप्न दासगुप्ता ने ट्विटर पर लिखा, ये ताज्जुब की बात है कि ममता दीदी ने 16 अगस्त को खेला होबे दिवस घोषित किया है। लेकिन ममता बनर्जी ये भूल गईं कि इस दिन 1946 में ग्रेट कोलकाता किलिंग की शुरुआत हुई थी। 16 अगस्त 1946 को मुस्लिम लीग ने ग्रेट कोलकाता किलिंग को लाउंच किया था और अब ममता जी वेस्ट बंगाल में इसे खेला होबे दिवस जो कि एक टेरर अटैक था उससे मिला रही हैं।

आपको बता दूँ कि ममता बनर्जी इस बार के 2022 गुजरात चुनाव पर भी नज़रें लगाए हुए है। वहीं अपनी स्पीच में उन्होंने कहा कि बीजेपी लोगों का फ़ोन टैप करके उनकी प्राइवेसी को हनन कर रही है। वहीं दूसरी ओर बीजेपी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी ने ममता पर ही फ़ोन टैप करने का आरोप लगाया है। शुभेंदु अधिकारी का कहना है कि बंगाल में बीजेपी के हर नेता और कार्यकर्ताओं का ममता बनर्जी फ़ोन टैप कराती हैं।

Tags:    

Similar News