रामचरितमानस पर विवादित बयान देने वाले शिक्षा मंत्री को मिला तेजस्वी का साथ,तेजस्वी ने कहा-संविधान हमें बोलने की आजादी देता है

रामचरितमानस पर विवादित बयान देने वाले शिक्षा मंत्री को मिला तेजस्वी का साथ,तेजस्वी ने कहा-संविधान हमें बोलने की आजादी देता है

Update: 2023-01-16 08:35 GMT

रामचरितमानस पर विवादित बयान देने वाले शिक्षा मंत्री को अब तेजस्वी यादव का साथ मिलता नज़र आ रहा है। जब तेजस्वी यादव से शिक्षा मंत्री के बयान पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा की संविधान हमें बोलने की आजादी देता है.देश में सबसे बड़ा ग्रंथ संविधान है और देश संविधान के मुताबिक ही चलता है. कोई ग्रंथ उससे बड़ा नहीं है। वही दूसरी तरफ जब महागठबंधन में फूट से जुड़ा सवाल किया गया तो तेजस्वी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा की यह सब बीजेपी की साजिश है ,लेकिन महागठबंधन नहीं टूटने वाला है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी जब से सत्ता से गई है या उससे पहले भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तरह-तरह का प्रलोभन दे रही है। कभी उपराष्ट्रपति बनाने की बात कहती थी, कभी राज्यपाल बनाने की बात कहती थी। कभी केंद्र सरकार में ले जाकर मंत्री बनाने की बात कहती थी। लेकिन, उनकी सच्चाई अब सामने आ गई है।

Tags:    

Similar News