जम्मू -कश्मीर की सरकार ने इस्लामी संगठन को लेकर किया बड़ा फैसला,जमात से जुड़े 300 स्कूलों को बंद करने का दिया आदेश

जम्मू -कश्मीर की सरकार ने इस्लामी संगठन को लेकर किया बड़ा फैसला,जमात से जुड़े 300 स्कूलों को बंद करने का दिया आदेश

Update: 2022-06-15 11:42 GMT

  जम्मू कश्मीर की सरकार ने इस्लामी संगठन को लेकर बड़ा फैसला लिया है।जम्मू कश्मीर स्कूल शिक्षा विभाग ने 'फलाह-ए-आम' के संस्थानों में शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगाने के निर्देश जारी कर दिए है।जम्मू-कश्मीर में सभी जमात-ए-इस्लामी संचालित शैक्षणिक संस्थानों को 15 दिनों के भीतर सील कर दिया जाएगा। जमात अपने ट्रस्ट फलाह-ए-आम के माध्यम से जम्मू-कश्मीर में कई शैक्षणिक संस्थान चलाता है।इन स्कूलों में पढ़ रहे सभी 11000 छात्रों का एडमिशन पास के सरकारी स्कूल में कराया जाएगा और इन स्कूलों में कोई नया प्रवेश/पंजीकरण नहीं किया जाएगा। बता दें कि फलाह-ए-आम को जमात-ए-इस्लामी द्वारा 1972 में स्थापित किया गया था। इस ट्रस्ट पर अवैध कार्य किए जाने, धोखाधड़ी, बड़े पैमाने पर सरकारी भूमि अतिक्रमण करने के आरोप भी लगे हुए हैं।जिसे लेकर जांच चल रही है.कश्मीर में हिंदुओं पर कहर कि शुरुआत १९८९ में जिहाद के लिए गठित जमात-ए-इस्लामी ने शुरू की थी ।जिसने कश्मीरमें इस्लामिक ड्रेसकोड लागू कर दिया ।उसने नारा दिया हम सब एक,तुम भागो या मरो ।इसके बाद कश्मीरी पंडितोंने घाटी छोड दी ।

रिपोर्टों के अनुसार, एसआईए ने पाया कि सभी एफएटी स्कूल, कुल मिलाकर 300 से अधिक, धोखाधड़ी से प्राप्त सरकारी और सामुदायिक भूमि पर बनाए गए थे, जहां जमीन पर जबरदस्ती, बंदूक की नोक पर, और राजस्व अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर के ली गई थी, जिन्होंने जानबूझकर संस्थाओं को विकृत करके राजस्व दस्तावेजों में धोखाधड़ी और जालसाजी की थी।

Tags:    

Similar News