पंजाब सरकार को हाईकोर्ट ने लगाई फटकार,कहा -क्या कर रहे थे 80 हजार पुलिसवाले ?

पंजाब सरकार को हाईकोर्ट ने लगाई फटकार,कहा -क्या कर रहे थे 80 हजार पुलिसवाले ?

Update: 2023-03-21 11:37 GMT

 अमृतपाल मामले को लेकर हाइकोर्ट शख्त नजर आई और इस मामले को लेकर पंजाब सरकार को जमकर फटकार लगाई।कोर्ट ने पूछा की क्या कर रहे थे 80 हजार पुलिसवाले?यही नहीं जस्टिस NS शेखावत ने टिप्पड़ी करते हुए कहा की हमें पुलिस की कहानी पर भरोसा नहीं, यह खुफिया विफलता है कि वह हथियारों के साथ काफिले में जा रहा था और भाग गया और अमृतपाल मामले में खुफिया तंत्र पूरी तरह फेल हो गयी. वही AG पंजाब विनोद घई ने हाईकोर्ट में कहा की अमृतपाल अभी भी फरार है लेकिन उस पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाया गया है।वहीं हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार पर सख्त टिप्पणी करते कहा कि पूरा मामला इंटेलिजेंस फेलियर का है।

हाईकोर्ट ने पूछा कि अमृतपाल अगर देश के लिए खतरा तो फरार क्यो? 80 हजार पुलिस कर्मचारी कर क्या रहे हैं ? अब इस मामले की अगली सुनवाई 4 दिन बाद होगी।बता दे की अमृतपाल मामले में अब NIA की एंट्री हो चुकी है.सूत्रों के हवाले सा कहा गया है की NIA की टीम पंजाब पहुंच गई है और अमृतपाल मामले की जांच करेगी।

Tags:    

Similar News