भारत बंद का आईडिया सुपर फ्लॉप होने से बौखलाए राकैश टिकैत, कहा- 10 साल और चलेगा किसान आंदोलन

मतलब साफ है राकैश टिकैत ने माना कि 10 साल और बीजेपी की सरकार रहने वाली है

Update: 2021-09-27 07:54 GMT

एक बार फिर से राकैश टिकैत को बड़ा झटका लगा है क्योकि जो राकैश टिकैत भारत बंद का ऐलान करकर मोदी सरकार को चेताने की हिमाकत कर रहे थे आज पूरे देश की जनता ने ही राकैश टिकैत को करार जवाब दे दिया है और यही बड़ी वजह है कि अब राकैश टिकैत ने ये मान लिया है कि आने वाले 10 सालों में भी बीजेपी की ही सरकार बनने वाली है,


दरअसल भारत बंद से पहले राकैश टिकैत ने बयान दिया और कहा कि कृषि मंत्री कह रहे हैं कि बातचीत के लिए आएं. हम कृषि मंत्री से कहना चाहते हैं कि सरकार हमें समय और जगह बताएं. ये सिर्फ़ बोलने के लिए कहते हैं कि बातचीत के लिए आएं. सरकार बातचीत के लिए बिना शर्त बुलाए. चाहे 10 साल लगें हम यहां से नहीं जाएंगे.टिकैत ने कहा कि अगर किसान दस महीने से अपने घर नहीं लौटे हैं तो दस वर्षों तक भी आंदोलन कर सकते हैं, लेकिन इन कानूनों को लागू नहीं होने देंगे. राकैश टिकैत का भारत बंद का आईडिया अब सुपर फ्लॉप हो चुका है तो राकैश टिकैत आंदोलन को 10 साल और बढ़ाने की बात कह रहे हैं

दरअसल एक बार फिर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों से बातचीत की अपील करते हुए वार्ता के लिए समय निकालने के लिए कहा है लेकिन किसान अपनी बेबूनियादी मांगों पर अड़े हुए हैं ।

तो वहीं आज राकैश टिकैत के 'भारत बंद आंदोलन' की पोल देश की जनता ने भारत खोलकर जवाब देते हुए खोल दी है, जगह जगह सड़कों पर जाम लगा है देश की जनता ने राकैश टिकैत के इस आंदोलन का समर्थन न करकर अपने काम को करना जरूरी समझा है, हर एक राज्य में दुकानों से लेकर हर जरूरत की चीजे खुली हुई हैं जिसने एक बार फिर से राकैश टिकैत के आंदोलन की पोल खोलकर रख दी है ।

वहीं सोशल मीडिया पर जमकर लोग राकैश टिकैत के इस आंदोलन का मजाक बना रहे हैं और 10 साल तक होने वाले आंदोलन वाले बयान पर राकैश टिकैत को आईना दिखाने का काम कर रहे हैं, लोगों का कहना है असली किसान की ना ईतनी हैसियत है ना समय की तुम्हारी इस नौटंकी मे 10 साल तक हिस्सा ले और तुम अपना बैंक बैलेंस बड़ाओ दूसरी पार्टी से पैसा लेकर




 





 


 



Tags:    

Similar News