कैबिनेट के एहम फैसलों पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने की प्रेस वार्ता,कहा -18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को फ्री में लगेगी बूस्टर डोज

कैबिनेट के एहम फैसलों पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने की प्रेस वार्ता,कहा -18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को फ्री में लगेगी बूस्टर डोज

Update: 2022-07-13 12:15 GMT

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि केंद्र ने कोविड महामारी के दौरान बिना किसी भेदभाव के 80 करोड़ लोगों को आठ महीने तक मुफ्त राशन मुहैया कराया। अनुराग ठाकुर ने आगे कहा की भारत आजादी के 75 वर्ष मना रहा है। आजादी का अमृत काल के अवसर पर एक निर्णय ये भी लिया गया है कि 15 जुलाई 2022 से अगले 75 दिनों तक 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को मुफ्त में बूस्टर डोज दी जाएगी।केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा की केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तरंगा हिल-अंबाजी-आबू रोड को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने की मंजूरी दी। 116 किमी की ये नई रेलवे लाइन मात्र 4 साल में बनकर तैयार हो जाएगी और इसमें 2798 करोड़ खर्च होंगे और इस नई रेलवे लाइन से गुजरात और राजस्थान के सीमांत क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को सुविधा मिलेगी।

राजस्थान और गुजरात के महत्वपूर्ण स्थान को इससे जोड़ने का काम किया जाएगा।116.65 किलोमीटर लंबी यह रेल लाइन स्थानीय गतिशीलता, उत्पादों के परिवहन, स्वरोजगार, पर्यटन और सामाजिक-आर्थिक विकास को मजबूती प्रदान करेगी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आगे कहा की वडोदरा, गुजरात स्थित गतिशक्ति विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिलेगा; इसकी क्षमता और बढ़ेगी, यहाँ और भी नए पाठ्यक्रम चलेंगे; इसका लाभ न केवल गुजरात के लोगों को बल्कि देशभर के युवाओं को मिलेगा.

Tags:    

Similar News