केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- चुनाव में विदेशी पंछी फड़फड़ाएंगे, भरोसा मत करना

Update: 2023-05-31 09:04 GMT

मिशन 2023 में जुटी भाजपा को कामयाबी दिलाने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मोर्चा खोल दिया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए जनता से अपील करते हुए कहा कि चुनावी समय आ चुका है, ऐसे में बहुत से विदेशी पंछी आपके पास फड़फड़ाएंगे, लेकिन आपको इनकी बातों में नहीं आना है, भरोसा नहीं करना है. सिंधिया ने कहा कि देश-प्रदेश का विकास शिवराज और मोदी सरकार ने किया है. 2023 विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आने के साथ ही सियासी बयानबाजी का दौर भी शुरू हो चुका है. ऐसे में मंगलवार को ग्वालियर आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विपक्ष पर बड़ा बयानी हमला किया.

डबरा में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जाट समाज के कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि आपको देखना होगा कि कौन से लोग विश्वासघात करते हैं, झूठे आश्वासन देते हैं और कौन वह व्यक्ति है जो जाट समाज की तरह ही “प्राण जाय पर वचन न जाए” की सोच रखते हैं. चुनाव का समय आ रहा है और बहुत से विदेशी पंछी यहां फड़फड़ाएंगे, पर मुगालते में ना आना, गलतफहमी में ना आना. ये याद रखना ग्वालियर का विकास शिवराज और मोदी सरकार ने किया है.

Tags:    

Similar News