JDU में उपेंद्र कुशवाहा ने दिखाया बगावती तेवर, पत्र लिख कार्यकर्ताओं को मीटिंग के लिए बुलाया

JDU में उपेंद्र कुशवाहा ने दिखाया बगावती तेवर, पत्र लिख कार्यकर्ताओं को मीटिंग के लिए बुलाया

Update: 2023-02-06 07:28 GMT

बिहार की राजनीति में एक बार फिर बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है. सत्तारूढ़ महागठबंधन (राजद) के खिलाफ जदयू के पार्लियामेंट्री बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा खुलकर सामने आ गए हैं. उन्होंने जदयू के प्रमुख नेताओं को मीटिंग के लिए बुलाया है और इसे लेकर उन्होंने पत्र लिखा है ,जिसमे उन्होंने लिखा की हमारी पार्टी अपने आंतरिक कारणों से रोज व रोज कमजोर होती जा रही है। महा गठबंधन बनने के बाद हुए विधानसभा उप चुनावों के परिणाम आने के समय से ही में पार्टी की स्थिति में मुख्यमंत्री जी को लगातार अवगत कराते आ रहा हूँ।

समय-समय पर पार्टी की बैठकों में भी मैंने अपनी बातें रखी हैं। विगत एक डेट महिने से मैंने हर संभव तरीके से कोशिश की है कि दिनानुदिन अपना अस्तित्व खोती जा रही पार्टी को बचाया जा सके। मेरी कोशिश आज भी जारी है। परन्तु तमाम प्रयासों के बावजूद मुख्यमंत्री जी की ओर से मेरी बातों की न सिर्फ अनदेखी की जा रही है बल्कि उसकी व्याख्या भी गलत तरीके से की जा रही है। मेरी चिंता और जहां तक मैं समझता हूँ आप सभी की चिंता भी इस बात को लेकर है कि अगर जदयू बिखर गया तो उन करोड़ों लोगों का क्या होगा जिनके अरमान इस दल के साथ जुड़े हुए हैं और जिन्होंने बड़े बड़े कष्ट सहकर और अपनी कुर्बानी देकर इसके निर्माण में अपना योगदान किया है।

Tags:    

Similar News