उत्तराखंड के आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने पार्टी से दिया इस्तीफा,बीजेपी में हुए शामिल

उत्तराखंड के आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने पार्टी से दिया इस्तीफा,बीजेपी में हुए शामिल

Update: 2022-06-14 09:30 GMT

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है क्युकी उत्तराखंड के आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है यही नहीं आज ही दीपक बाली को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाजपा जॉइन करवाएंगे। बता दे की उत्तराखंड के आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने आम आदमी पार्टी के तौर तरीकों के बीच खुद को असहज बताकर दिया था इस्तीफा।इससे पहले उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा रह चुकी अजय कोठियाल ने भी आम आदमी पार्टी को छोड़ बीजेपी ज्वाइन की थी उस वक़्त उन्होंने टवीट कर इसकी जानकारी दी थी और ट्विटर पर अपना त्याग पत्र साझा कर लिखा था की पूर्व सैनिकों, पूर्व अर्धसैनिकों, बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं तथा बुद्धिजीवियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए, मैं आज दिनांक 18 मई 2022 को, आम आदमी पार्टी की सदस्यता से अपना त्यागपत्र दे रहा हूँ.यही नहीं उनके इस्तीफा देने के महज़ कुछ दिनों बाद ही कुल 334 और आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के पद से इस्तीफा दे दिया था।

बता दे की दिल्ली और पंजाब के बाद आम आदमी पार्टी लगातार कोशिश कर रही की पार्टी का विस्तार हिमाचल प्रदेश ,उत्तराखंड, गुजरात तक करे लेकिन जिस तरह से एक के बाद एक कार्यकर्ता पार्टी छोड़ रहे उससे यह बात साफ़ है की आम आदमी पार्टी के लिए आने वाले वक़्त में मुश्किलें और बढ़ने वाली है। 

Tags:    

Similar News