गाजियाबाद में शत्रु सम्पत्ति विवाद में आंदोलन विपक्षी नेताओं ने खोला मोर्चा

Update: 2023-10-17 11:08 GMT

गाजियाबाद के ऐतिहासिक गाँव सीकरी खुर्द एवं आसपास की दर्जनों कालोनियों के लोगों ने शत्रु संपत्ति विवाद को लेकर मोदीनगर तहसील पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया, घेराव कर ताला बंदी की,

प्रदर्शन में खतोली के विधायक श्री मदन भैया जी व सरधना विधायक श्री अतुल प्रधान जी,

समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव बाबू सिंह आर्य काग्रेंस नेता बिजेन्द्र यादव, पूनम पंडित, कर्मवीर गुमी,पुष्पेन्द्र कसाना, राहुल कसाना सहित समाजवादी पार्टी, लोकदल कांग्रेस, भारतीय किसान युनियन के दर्जनों नेताओं सहित हजारों महिला पुरुष उपस्थित थे धरने को संबोधित करते हुए हमने कहा कि यदि लोगों की एकता व धैर्य बना रहा तो सरकार को निवासियों की बात माननी ही पडेगी,पंचायत का संचालन डा बबली गुर्जर व राहुल प्रधान ने किया

सभा को संबोधित करते हुए बाबू सिंह आर्य ने कहा कि गरीब आदमी अपने पूरे जीवन भर की कमाई मकान बनाने और मकान बनाने के लिए प्लाट खरीदने में लगा देता है , ऐसे में गरीब परिवारों से उनका मकान छीनना , उनकी जमीने छीनना उनके साथ अन्याय है , इस अन्याय के विरुद्ध हम पूरी ताकत से पीडितों के साथ खडे हैं I 

सरकार की दमनकारी नितियों के विरुद्ध हमारा संघर्ष जारी रहेगा , जनता को न्याय दिलाकर ही हम रुकेंगे I 

धरने में गाजियाबाद जिले के अनेक गांवों व क्षेत्र के सैकड़ों लोग शामिल हुए l 

Similar News