हरिद्वार से दिल्ली तक कावडियों के जयघोष से शिवमय हुए कई जिले

Kawad in U P

Update: 2022-07-25 22:02 GMT

यूपी में सावन के दूसरे सोमवार को कई राज्यों के कांवडियों ने प्रवेश किया I हरिद्वार से दिल्ली ,यूपी ,हरियाणा ,राजस्थान के लाखों कांवडियां के लिए गंगा जी का पवित्र जल लेकर अपने गंतव्य की ओर चले |

फरीदाबाद हरियाणा के कांवडियां ने बताया कि यूपी में पहली बार पुलिस और प्रशासन का इतना सहयोग मिला है और समाज के लोगों ने भी खूब सेवा और सहयोग किया है |

धार्मिक संगठनों ने भी हरिद्वार दिल्ली हाईवे पर कई जगहों पर कांवड सेवा शिविरों का आयोजन किया है |

भारत की प्रसिद्ध धार्मिक एवं सामाजिक संस्था ,विश्व मानव रुहानी केंद्र द्वारा मेरठ ,मुरादनगर ,गाजियाबाद में कांवड सेवा शिविर लगाए गए जिसमें प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के माध्यम से काफी शिवभक्तों का ईलाज मुफ्त में किया गया |

गाजियाबाद प्रशासन की ओर से हाईवे पर कई स्थानों पर कंट्रोल रूम बनाए गए ,जिसमें विधुत ,पुलिस ,चिकित्सा ,एंबुलेंस की २४ घंटे सुविधाएं उपलब्ध कराई गई |

शिवभक्तों का कहना है कि ऐसी व्यवस्था पहली बार देखने को मिली है |

ज्ञात हो कि मेरठ ,बिजनौर ,मुरादबाद में कुछ मुस्लिम युवकों ने माहौल खराब करके प्रदेश में दंगा कराने का षणयंत्र किया था जिसे पुलिस ने समय रहते निष्फल कर दिया |




Similar News