साहिबाबाद नगर निकाय चुनाव में भाजपा से बसपा की कड़ी टक्कर

Update: 2023-05-02 07:35 GMT

यूपी में नगर निकाय चुनावों का प्रचार जोरों पर है I मेयर और नगर निगम के टिकट बटवारे को लेकर भाजपा में अन्दरूनी कलह पिछले दिनों दिखाई दी थी उसी के चलते पार्टी के आला अधिकारी खुद मैदान में हैं I 

चुनाव में खुद योगी आदित्यनाथ कई रैलियां उत्तर . प्रदेश में करने वाले हैं l 4 मई को गाजियाबाद भी योगी आदित्यनाथ की बड़ी रैली होने जा रही है I निकाय चुनाव में स्थानीय नेता और स्थानीय मुद्दे प्रमुख होते हैं इसलिए निगम पार्षद को चुनते समय पार्षद के काम के आधार पर वोट करते हैं I 

साहिबाबाद का  भौपुरा क्षेत्र नगर निगम की उपेक्षा का शिकार रहा है I भौपुरा गांव के आसपास की सड़कें नगर निगम के अन्तर्गत आती हैं किन्तु भौपुरा चौक पिछले कई वर्षो से भयंकर जाम से जूझता रहा है , न फ्लाईओवर , न प्रोपर यू टर्न , न नालों की सफाई , न सीवर की उचित व्यवस्था l 

भौपुरा - गाजियाबाद मेन रोड पर नाले का पानी भरा रहने से लम्बा जाम और गन्दगी का अम्बार रहता है , इसलिए क्षेत्र की जनता ने इस बार भाजपा प्रत्याशियों को हरा कर उनकी जगह काम करने वाले  प्रत्याशियों को पसंद किया जा रहा है l

भौपुरा गांव वार्ड न:20 में  है I भौपुरा गांव गूजर बहुल गांव हैं और  अधिकांश गूजर  भाजपा के ही वोटर हैं किन्तु वार्ड के चुनाव के लिए गुजरों ने शिव मंदिर में एक बड़ी मीटिंग की और बसपा के प्रत्याशी कर्मचन्द को ही वोट करने की शपथ ली , जोकि बसपा प्रत्याशी हैं I 

भौपुरा के अधिकांश लोगों का कहना है कि वो राज्य में योगी व देश में मोदी के साथ हैं किन्तु नगर निगम में भाजपा ने भौपुरा क्षेत्र में कभी ध्यान नहीं दिया l https://twitter.com/drpawantyagi07/status/1653330151730741248?s=46&t=F11NScqjBAN5m6ZzrsepUw

भाजपा के नेता कभी इसपर ध्यान नहीं देते इसलिए इसबार बसपा के प्रत्याशी कर्मचन्द को यहां से पार्षद बनाएंगे I गांव के ही युवा प्रवीण कुमार ने बताया कि कर्मचंद की छवि एक नेक व ईमानदार और मृदु भाषी समाज सेवक की है इसलिए पूरे गांव ने मिलकर कर्मचंद को खुद चुनाव लड़ने का आग्रह किया था जिसे उन्होंने स्वीकार किया और चुनाव मैदान में हैं I 

वार्ड नः 20 से कर्मचन्द की जीत पक्की मानी जा रही है क्योंकि यहां बसपा का अपना काडर बेस वोट बैंक बड़ी संख्या में है किंतु  गूजर वोट ही हार जीत तय करता है , कर्मचन्द ने कहा कि मुझे गांव के सभी समुदायों का आर्शिवाद और सर्मथन मिल रहा है और गूजरों के आश्वासन पर ही मैं चुनाव मैदान में उतरा हूं I 

गुजरों ने तय कर लिया है कि इस बार कर्मचन्द को जिताना है जिसके लिए मंदिर में गूजरों की एक मीटिंग में उन्होंने शपथ भी ली कि हम कर्मचंद को वोट करेंगे I 

भाजपा से यशपाल पहलवान मैदान में है जिसके यहां बाहरी होने के कारण भाजपा का वोटर भी उन्हें वोट नहीं करेगा , इसका अर्थ ये हुआ कि कर्मचंद इस बार जीत के साथ साथ वोट का रिकार्ड भी बनाएंगे I 

मीटिंग में  नाथे प्रधान, सेवाराम कसाना, पप्पू मुखिया, श्रीकेश कसाना, हंसु कसाना, फायर कसाना, रामबीर कसाना, नरेंद्र कसाना, जय चंद कसाना, राघवार चंदेला, अमर सिंह, जयपाल, दब्बी पहलवान, विनोद कसाना, संजय पहलवान, राजू, प्रवीण कुमार, हरीश कुमार, करने कसाना, सुनील कसाना, लाला, परवेश मुखिया, राकेश कुमार, अरुण खारी, सुमित चंदेला, नेतू चंदेला, राजिंदर चंदेला, उमेश जाटव, टिंकू, लिखी राम व गांव के अनेक गणमान्य व्यक्तियों और महिलाओं ने भाग लिया । 

Similar News