कोचिंग सेंटर और खेल के मैदान स्थापित करने पर काम करेगा त्यागी समाज

कोचिंग सेंटर और खेल के मैदान स्थापित करने पर काम करेगा त्यागी समाज

Update: 2021-12-30 13:15 GMT


29 दिसम्बर 2021,सिहानी गाँव, गाज़ियाबाद : आज यहां अखिल भारतीय त्यागी ब्राह्मण सभा के संरक्षकों एवं मुख्य पदाधिकारियों की एक बैठक पूर्व सभासद एवं अखिल भारतीय त्यागी ब्रहामण सभा के वरिष्ठतम संरक्षक बाबा विद्यानंद त्यागी जी के निवास स्थान पर आयोजित की गई !

बाबा विद्यानंद जी ने कहा की समरसता और सामजंस्य कायम रखने के लिए 9 जनवरी को होने वाले चुनाव को चयन प्रक्रिया में बदला जाये और प्रत्याशियों को आम सहमति से चुना जाय |संरक्षक कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी ने प्रस्ताव रखा की चूंकि प्रत्येक त्यागी एक ब्रह्मऋषि है लिहाजा अब हमें युवाओं के लिए कोचिंग सेंटर्स और खेल के मैदान बनाने पर केंद्रित होना चाहिए ताकि राष्ट्रीय एकीकरण और चरित्र निर्माण की दिशा में आगे बढा जा सके!त्यागी ब्राह्मण सभा के जिला अध्यक्ष राकेश त्यागी,नगर अध्यक्ष अजय त्यागी,राजीव त्यागी,मुकेश त्यागी सहित सभी ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया

!त्यागी समाज के संरक्षक ब्रह्म दत्त त्यागी और आसा राम त्यागी ने युवाओं के लिए खेल और कोचिंग के लिए समय,समर्थन और संसाधन जुटाने का आवाहन किया !

आज सर्व सम्मति से इंन्ट्रप्रेनेर विजेंद्र त्यागी को होने वाले चुनाव का पर्यवेक्षक चुना गया इस लक्ष्य के साथ की युवाओं को हर जगह और हर समय प्रथम पंक्ति में रखना है

इस अवसर पर श्री मंगू सिंह त्यागी , श्री आर एस त्यागी , पुनीत त्यागी , प्रेम दत्त त्यागी , राम किशन त्यागी , श्री सुरेश त्यागी ने भी एक स्वर में कहा की बेशक हम बचपन मे पोस्ट कार्ड पर लिखते थे पर अब हम ईमेल करने के लिए भी तत्पर हैं ! हमारा दायित्व है की हम ब्रह्म ऋषि होने के कारण देश को दिशा दें और युवाओं को आगे लाये !


Tags:    

Similar News