सोनिया गांधी के गढ़ में बीजेपी ने लगाई सेंध, रायबरेली सदर से कांग्रेस MLA अदिति सिंह BJP में हुई शामिल

Update: 2021-11-24 13:12 GMT

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी ने सोनिया गांधी के गढ़ रायबरेली में सेंध मार ली है। रायबरेली सदर से बागी MLA अदिति सिंह BJP में शामिल हो गई है।  रायबरेली बीजेपी के लिए सबसे कमजोर इलाकों में एक रहा है और रायबरेली की सदर सीट बीजेपी कभी जीत नहीं पाई। अदिति सिंह के तौर पर बीजेपी को एक बड़ा चेहरा जरूर हाथ लगा है। आजमगढ़ के सगडी से BSP विधायक वंदना सिंह भी बीजेपी में शामिल हो गईं। वह पिछले काफी समय से बीजेपी के करीब रही हैं। आज वह औपचारिक तौर पर बीजेपी की सदस्य बन गईं। अदिति सिंह के अलावा आजमगढ़ के सगडी से BSP विधायक वंदना सिंह भी बीजेपी में शामिल हो गईं। इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे।

अदिति सिंह रायबरेली सदर से कांग्रेस की सीट पर 2017 में पहली बार विधायक बनी थी. लेकिन आदिति सिंह की सबसे बड़ी पहचान है कि वह बाहुबली अखिलेश सिंह की बेटी हैं अखिलेश सिंह पांच बार के विधायक रहे कुछ वक्त पहले उनका निधन हुआ है और निधन के बाद से ही बीजेपी के ज्यादा करीब रही हैं। हालांकि पार्टी आलाकमान को समय-समय पर वो कई मुद्दों पर नसीहत देती रहीं। साथ ही केंद्र सरकार के कई फैसलों का खुलकर समर्थन किया, जिसके चलते कांग्रेस में उनका स्थान बागी नेताओं में दर्ज हुआ।सोनिया गांधी के गढ़ में बीजेपी ने लगाई सेंध, रायबरेली सदर से कांग्रेस MLA अदिति सिंह BJP में हुई शामिल

सोनिया गांधी के गढ़ में बीजेपी ने लगाई सेंध, रायबरेली सदर से कांग्रेस MLA अदिति सिंह BJP में हुई शामिल





Tags:    

Similar News